जालन्धर/मैट्रो ब्यूरो
स्थानीय प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर के 37 एनसीसी कैडेटों ने आज एनसीसी एयर विंग की तरफ से रामा मंडी में रेंज फायरिंग की ट्रेनिंग ली।
JWO श्री दिगंबर सिंह एवं SGT श्री विजया कृष्णा ने कैडेट्स को राइफल 0.22 से फायरिंग करना सिखाया गया। उन्होंने इस राइफल के अलग-अलग हिस्सों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है यह भी कैडेट्स कोसिखाया। प्रत्येक कैडेट ने 5 फायर किए। इस दौरान विद्यालय की एनसीसी इंचार्ज श्रीमती सुषमा भी बच्चों के साथ उपस्थित रही। प्रिंसीपल अखिलेश्वर ने कैडेट्स को शुभकामनाएं दी।