जालन्धर /मेट्रो समाचार सेवा
स्थानीय केशव नगर स्थित प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल ने आज हरियावल पंजाब मुहिम के तहत पौधे वितरीत किए।
इस बारे आयोजित एक समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनदीप तिवारी एवं प्रबंधक विरेन्द्र पाल बंटी ने की और विधार्थीयों को पेड़ लगाने के लिए *हरियावल पंजाब* के तहत प्रेरित किया ग। इस अवसर पर विशेष रूप से श्रीशांत गुप्ता जी, सरबजीत सिंह मक्कड़ एवं बलराज ठाकुर भी उपस्थित हुए
श्री शांत गुप्ता ने बच्चों को पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण के बारे में प्रेरित करते हुए उन्हें एक लक्ष्य भी दिया जो बच्चा पौधे को 2 साल तक ध्यान पालन करने पर ऐसे 5 बच्चों को साइकिल इनाम के रूप में दी जाएगी। स्कूल के विधार्थीयों को श्रीशांत गुप्ता जी की तरफ़ से 500 पौधे बांटें गयें
प्रबंधक वरिदंर पाल बंटी ने बताया कि शुद्ध हवा, जल एवं अन्य प्राकृतिक सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रकृति का संरक्षण अति आवश्यक है। इसके लिए पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष जतिंदर अरोड़ा एवं संदीप बबर ने भी विधार्थीयों को नगद राशि इनाम देने की घोषणा की
संकुल प्रमुख श्रीमती नीलम शर्मा जी ने बच्चों को गाय के गोबर से निर्मित दियो के बारे में जानकारी दी और बताया कि इससे दिवाली इको फ्रेंडली होगी। अन्त में अश्वनी गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया
इस अवसर सुमेश लूथरा , जय कृष्ण लूथरा, नरेश गुप्ता, अश्वनी कपूर, हितेश चोपड़ा (आर एस नगर कार्यवाह) जसवीर सिंह, सुभाष सोनी, शिव विहार के अध्यक्ष देओल, वरुण, अश्विनी गुप्ता, राजेश शर्मा, आभा नागर (एडवोकेट), अनिल तिवारी, राजेश कार्तिक, अश्वनी कपूर, कपिल मल्होत्रा, वरिदंर सेनी, चन्द्र लेखा (स्कूल इंचार्ज) एवं स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित हुए