अमृतसर निवासी पंजाब पुलिस के रिटायर्ड डी एस पी पांव फिसलने से दर्दनाक मौत : सगे संबंधियों के साथ गए थे मनाली घूमने : गोहर उपमंडल में चैलचौक के समीप हुआ हादसा।

                         मंडी (हि प्र)/ सुनील शर्मा

पंजाब के अमृतसर निवासी सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक की मंडी जिला के गोहर उपमंडल में पांव फिसलकर नाले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान (अमृतसर छेहरटा निवासी )राजेश शर्मा (63) पूत्र खूशी राम। कार नंबर PB10FD4958 के रूप में हुई है।

गोहर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों को सूचित किया है और शव को पोस्टमार्टम हेतु नेता जी सुभाष मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश अपने सगे संबंधियों के साथ मनाली घूमने गया हुआ था। पंडोह के पास मनाली – किरतपुर नैशनल हाइवे बंद होने से ट्रैफिक को वाया गोहर भेजा जा रहा था और वे भी वाया गोहर अपने घर वापिस जा रहे थे।

चैलचौक से थोड़ा आगे जासण में राजेश पेशाब करने के लिए कार से निकले और वहां डंगे से फिसलकर गहरे नाले में गिर गए। इससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से गोहर चिकित्सालय लाया गया जहां डाॅ प्रियंका ने मृत घोषित कर दिया। इस बारे पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उनके साथ घूमने गए उनके संबंधी कमलजीत शर्मा ने बताया राजेश शर्मा पुलिस अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और अमृतसर के छैहरटा मैं रहते हैं । उनके बच्चे ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं । हम सब शुक्रवार को मनाली घूमने गए थे वापसी पर यह हादसा पेश आया है ।

You May Also Like