श्री श्री रवि शंकर 3 अप्रैल को पंजाब में महासत्संग करेंगे

*आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के मनोज कंडा ने बताया, ज्ञान मंदिर का चंडीगढ़-पटियाला रोड पर रखेंगे नींव पत्थर
                         नवांशहर/मेट्रो ब्यूरो 

विश्व शान्ति के अग्रदूत , आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक और पद्य विभूषण से अलंकृत श्री  श्री रवि शंकर 3 साल बाद 3 अप्रैल को पंजाब आ रहे है।

यह जानकारी श्री श्री की आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के टीचर मनोज कंडा ने आज मेट्रो को दी।उन्होंने बताया कि श्रीश्री चंडीगढ़-पटियाला रॉड पर ज्ञान मंदिर का नीवं पत्थर रखें गे और महासत्संग करेंगे।कंडा ने कहा कि महासत्संग में गुरुदेव का आशीर्वाद लेने नवांशहर से भी साधक बड़ी संख्या में पहुंचे गे।

बकौल कण्डा  इस महासत्संग में पंजाब , हरियाणा , हिमाचल , दिल्ली , राजस्थान से कार्यकर्ता पहुँच रहे है और नवांशहर से सत्संग में पहुंचने के लिए बसों का बंदोबस्त किया गया है।  आर्ट ऑफ़ लिविंग नवांशहर चैप्टर ने कार्यक्रम में शामिल होने की लोगों से अपील की और 9888113556, 9855596969 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया।

You May Also Like