जालन्धर/ मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
पंजाब का कांग्रेस के पूर्व पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ दी है। आज उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा अपने फेसबुक लाइव मैं की। पार्टी द्वारा स्पष्टीकरण नोटिस प्राप्त सुनील जाखड़ ने यह घोषणा उस समय की है जब उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। जाखड़ ने फेस बुक लाइव में कांग्रेस नेतृत्व को खूब खरी खोटी भी सुनाई।
सुनिए लाइव लिंक में
https://fb.watch/c-68pzKtqK/