श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव का दूसरा दिन पर्यावरण को समर्पित

 *आर्य समाज के नेता प्रेम भारद्वाज ने किया पौधरोपण

                   नवांशहर/ मेट्रो समाचार सेवा

पर्यावरण सरंक्षण और संवर्द्धन को समर्पित संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग औऱ एस के टी प्लांटेशन टीम एवं आर्य समाज नवांशहर ने आज आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर जी के 66 वें जन्म दिवस के अवसर पर आर के आर्य कॉलेज में पौधारोपण किया एवं सफाई अभियान शुरू किया ।

 

इस मौके पर आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के महामंत्री एवं आर्य समाज नवांशहर के प्रधान  प्रेम भरद्वाज ने कहा कि गुरूदेव खुद जीव दया और पर्यावरण प्रेमी के रूप में जाने जाते है। आर्ट ऑफ़ लिविंग द्धारा पर्यावरण के साथ साथ गौ सेवा , नदियों को पुनर्जीवित करने के साथ साथ मानवसेवा के लिए कई तनावमुक्त करने शिविर भी लगाए जाते है। उन्होंने गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर की लम्बी उम्र की कामना की और कहा की उनका मार्गदर्शन से देश आगे बढ़ रहा है और आज आर्ट ऑफ़ लिविंग, एस के टी प्लांटेशन टीम आर्य समाज के साथ मिल कर जो पौधरोपण और सफाई अभियान जो कार्य कर रही है इससे यही सन्देश है की वातावरण शांत रहे , विश्व में शांति रहे। उन्होंने कहा की गुरुदेव शांति के अग्रदूत  है और उनसे प्रेरणा पाकर मानवता की सेवा हेतु ब्लड डोनेशन केम्प भी लगाया गया।

 

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान प्रेम भरद्वाज ने कहा हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए और इनकी देखभाल करे ताकि यह पौधे जल्द ही वृक्ष का रूप धारण कर लाखों पक्षियों का रहने का स्थान बने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे । उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने एवं अपने परिवार के लोगों के जन्मदिवस, शादी की सालगिरह या किसी भी खुशी के मौके पर पौधारोपण कर उस अवसर को यादगार बनाएं, इस तरह हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं।इसके लिए आप एस के टी प्लांटेशन द्वारा चलाई जा रही जन्मदिन पर पौधारोपण मुहिम से जुड़ सकते है।

इस अवसर प्रिंसिपल डा संजीव डाबर ,प्रिंसिपल बी एल एम गर्ल्ज़ तरनप्रीत कौर वालिआ , प्रोफेसर विनय सोफट , एस के टी प्लांटेशन के डायरेक्टर अंकुश निझावन , योगेश कुमार (चार्टर्ड अकाउंटेंट ) , आर्ट ऑफ़ लिविंग से मनोज कण्डा , हतिंदर खन्ना, सुप्रीटेंडेंट श्री कांत पाठक एवं राजन अरोड़ा एवं आर के आर्य कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।

You May Also Like