नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा
बंगा के मुकंदपुर रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर से अक्षत कलश का वितरण गढ़शंकर ,कोट फतूही , बहराम , कुलथम , फराला इत्यादि गांवों में किया गया।
इस अवसर पर केशव जैन ने बताया कि 1 से 15 जनवरी तक हर घर अयोध्या श्रीराम मंदिर से प्राप्त अक्षत का वितरण किया जाएगा एवं 22 जनवरी के लिए सर्व हिंदू समाज को अक्षत देकर दीप जलाकर, रंगोली सजाई जाएगी व आतिशबाजी भी की जाएगी।
जिला संजोजक श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान केशव जैन ने बताया कि वितरण के समय मंदिर में विभाग संघ चालक नरेंदर जैन , डॉक्टर बलबीर , पंडित विक्रम , जनक राज और राजिंदर कौशल सहित अन्य राम भक्त मौजूद रहे।
इस अवसर पर गढ़शंकर से गढ़शंकर के खंड कार्यवाह विनीत कुमार सहित राजेंद्र प्रसाद , चंद्रशेखर मेहता , रमाकांत , अमित मेहता , मोहन सिंह जिला संघ चालक आशीष अरोड़ा, आशीष लंबा , विक्रांत अग्निहोत्री, तिरुपति अग्निहोत्री
कोटफतू ही से ओमप्रकाश भारद्वाज संजीव पंदरांगला , प्रेम नाथ वाधवा , गांव बहराम से विक्रमजीत ,सुखविंदर सिंह, कुलवंत सिंह, कुलथम से राजीव शर्मा , रिधान्त तिवाड़ी , आशु शर्मा , अश्वनी कुमार , हरमेश लाल , देस राज फराला से राम मूर्ति श्रीधर , सुभाष पस्सी , बबलू शुब्ता , रमेश लाल पभियाल , तेजिंदर सिंह पभियाल , बेनी पभियाल अक्षत कलश प्राप्त करने सहित अन्य श्रद्धालु के साथ पुरे उत्साह के साथ पहुंचे ।
केशव जैन ने बताया की इस कलश से अक्षत का घर-घर वितरण किया जाएगा इसके लिए 5 -5 लोगों की कमेटियां बनाई जाएंगी। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।