*आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के महामंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे रहे है।
नवांशहर / मैट्री समाचार सेवा
आर्य समाज नवांशहर के रविवार को हुए वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव में प्रेम कुमार भारद्वाज को सर्वसहमति से एक बार फिर प्रधान चुन लिया गया। वह लगातार 31वीं बार प्रधान पद पर चुने गए है। वह इस समय आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के महामंत्री के तौर पर भी काम कर रहे हैं। आर्य समाज मंदिर में वार्षिक अधिवेशन में उनके नाम का प्रस्ताव आर्य समाज के निवर्तमान प्रचार मंत्री अरविंद नारद ने रखा, जबकि देश बंधू भल्ला , एवं नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान ललित मोहन पाठक सहित सभा में उपस्थित तमाम सदस्यों ने इसका अनुमोदन किया किया।
सदस्यों के प्रस्ताव पर अधिवेशन में सदस्यों ने दिए कार्यकारिणी चुनने के अधिकार
आर्य समाज मंदिर में इस वार्षिक अधिवेशन से पहले हवन यज्ञ किया गया। उपरांत वार्षिक अधिवेशन की कार्रवाई शुरू करते हुए सभी सदस्यों की ओर से पिछले साल में अपनी संसारिक यात्रा को पूरा करने वाले सदस्यों के लिए शांति पाठ के जरिए श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद मंत्री जिया लाल शर्मा की ओर से वार्षिक रिपोर्ट पेश की और अमर सिंह ने आमदन व खर्च का ब्यौरा दिया। इसके उपरांत अधिवेशन प्रधान प्रेम कुमार भारद्वाज की ओर से पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नए चुनाव करवाने के लिए आर्य समाज के वरिष्ठ सदस्य वरिंदर सरीन को चुनावाधिकारी नियुक्त किया।
चुनाव की प्रक्रिया शुरू करते हुए वरिंदर सरीन की ओर से सदस्यों से प्रधान पद के लिए नाम मांगे। अरविंद नारद की ओर से प्रेम भारद्वाज के नाम का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसका अनुमोदन देश बंधू भल्ला , विकास नारद , डॉ वी के अरोड़ा , ललित मोहन पाठक,आदि सभी सदस्यों की ओर से किया गया। एक अन्य प्रस्ताव के जरिए कार्यकारिणी बनाने संबंधी सभी अधिकार भी नए चुने गए प्रधान प्रेम भारद्वाज को दे दिए गए। भारद्वाज ने सदस्यों द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान पर आभार जताया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की युवाओं को अपनी विरासत और संस्कृति को संभालना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने दूर दृष्टि रखते हुए नवांशहर में आर्य संस्थाओं का गठन किया था जिनको संभालना हम सब की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा की वह एक कार्यकर्ता के रूप में आर्य जगत में अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
इस मौके पर विनोद भरद्वाज ,मीना भारद्वाज , देश बंधू भल्ला ,अचला भल्ला , वरिंदर सरीन , कृष्णा सरीन , जिया लाल शर्मा , मिनाक्षी शर्मा , अमर सिंह , सुशील पूरी , डॉ राजपाल , सुमन राजपाल , अशोक राजपाल , मीरा राजपाल , विपन तनेजा , नीतू तनेजा , पूर्व नगर कौंसिल प्रधान ललित मोहन पाठक ,विकास नारद , लीना नारद , अरविन्द नारद ,नीरू नारद , अमित शर्मा ,अनुराधा शर्मा , ललित शर्मा , भास्कर पाठक , मनोज कण्डा , रजनी कण्डा , अजय सरीन ,वरिंदर शर्मा , शिव कुमार शर्मा , निशी शर्मा , दीपक शर्मा , कंचन राय शर्मा ,राजीव कश्यप , नंदेश भनोट , सहित अन्य आर्य जन मौजूद रहे।