मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस हिरासत से फरार  दीपक टीनू अपनी गर्ल फ्रेंड से गेस्ट हाउस में क्या कर रहा था? जानिए पुलिस की कितनी बड़ी मुलाजिम है वो

                  चंडीगढ/मेट्रो एनकाउन्टर नेटवर्क

मूसेवाला हत्याकांड में नामजद पुलिस हिरासत से फरार दीपक टीनू की दोबारा गिरफतारी के लिए जाल बिछाने के कितने ही दावे पंजाव के डी जी पी  गौरव यादव कर रहे हों पर बड़ा सवाल यह है कि फरारी से पूर्व सी आई ए पुलिस का प्रभारी उसे  मानसा से 25 किलोमीटर दूर झुनीर के गेस्ट हाउस में उसकी किस गर्ल फ्रेंड से मिलवाने वह गया था, वह कौन थी और दीपक ने फरार होने से पहले अपनी गर्ल फ्रेंड से इतना समय वहाँ क्या किया। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है और सी आई ए प्रभारी को सस्पेंड करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

पता चला है कि दीपक की गर्ल फ्रेंड पंजाब पुलिस में काम करती है। वह पंजाब पुलिस में सिपाही हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि मात्र एक सिपाही प्रेमिका ने  दीपक को क्या विधि बताई या  कौन सा बड़ा पुलिस अधिकारी उसके प्रभाव में था और क्यों था कि सी आई प्रभारी एक हाई प्रोफाइल केस में नामजद मुलजिम को सी आई का प्रभारी 25 किलोमीटर दूर उसकी मामूली सी प्रेमिका को मिलवाने ले गया। उसे कैसा, कितना और कितना बडा लालच मिला होगा कि उसने इस के लिए अपनी नौकरी दांव पर लगा दी।

पता चला है कि सी आई के प्रभारी प्रितपाल सिंह ने इस दौरान टीनू के हाथ मे डाली हथकड़ी भी खोल दी थी। टीनू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गेस्ट हाउस के कमरे में अकेले छोड़ा गया था  जहां से वह फरार हो गया था।

पुलिस में सिपाही यह महिला माझा इलाके की रहने वाली है और मालवा में तैनात है। सूत्रों ने मिली जानकरी से पता चला है कि दीपक टीनू की महिला सिपाही से मुलाकात एक पेशी के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों में लगातार फोन पर बातें होने लगी।

You May Also Like