फ़िज़ां में महक बन कर बिखरेगा भवदीप। योग शिक्षक ने बेटे की याद में हरियावल सेवा में दिया योगदान ।

नवांशहर/मैट्री समाचारों सेवा

शहर में क्लीन एंड ग्रीन और हरियावल पंजाब मुहिम के तहत पिछले 8 महीनो से पौधरोपण का कार्य चल रहा है जिसमे पर्यावरण और समाजिक संस्थाओं के सहयोग से शहर में साफ़ सफाई और पौधरोपण का पुनीत कार्य चल रहा है। इस मुहिम से प्रेरित होकर गांव सलोह के निवासी भूपिंदर सिंह सिद्धू सीनियर योग शिक्षक ने अपने बेटे भवदीप की याद में हरियावल टीम को पौधे , खाद और अन्य जरुरत के सामान के लिए अपना सहयोग दिया। उन्होंने खुद शुगर मिल के पास आकर पौधरोपण अभियान में श्रम दान किया और 101 पौधे बेटे भवदीप की याद में सेंट्रल ग्रिल पर लगाए गए। इस मोके पर श्री गुरु राम दास सेवा सोसाइटी के सदस्य अमरजीत सिंह , हरप्रीत सिंह, आजाद मौजूद रहे। श्री गुरु रामदास सेवा सोसाइटी से सरदार अमरजीत सिंह और हरिआवल पंजाब से मनोज कण्डा ने उनका धन्यवाद किया और बेटे भवदीप की आत्मिक शांति के लिए अरदास की।
इस अवसर पर भूपिंदर सिंह ने कहा कि सेवा का बीज जहाँ लग जाता है वहाँ समाज कल्याण होना अनिवार्य है। उन्होंने सभी शहरवासियों को हरियावल सेवा में अपना योगदान देने के लिए निवेदन भी किया। उन्होंने कहा की नवांशहर में हरियावल सेवा चर्चा का विषय ही नहीं बनी, बल्कि इस पहल की जमकर सराहना भी की जा रही है। इसी तरह मिशन हरियावल पंजाब की टीम ने अपने निकट संबंधियों और महापुरुषों की पुण्य स्मृति और जन्मदिन पर भी पौधरोपण किया है , जो निरंतर जारी है। हरियावल पंजाब और श्री गुरु राम दास सेवा सोसाइटी नवांशहर की टीम ने बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से पौधरोपण करने का निर्णय लिया है । जिसके बाद नगर में प्रतिदिन किसी न किसी पर्व पर पौधरोपण किया जा रहा है, जो नवांशहर के इतिहास में पहली बार हुआ जब 8 महीने से ज्यादा हरियावल सेवा चली हो और पौधरोपण किया जा रहा हो । उन्होंने सभी सेवादारों को अपना आशीर्वाद भी दिया

You May Also Like