Rupnagar /9वीं कक्षा में पढ़ते विद्यार्थी ने नहर में लगाई छलांग

रूपनगर/मैट्रो नेटवर्क

रूपनगर में आज प्रात:काल 9वीं कक्षा के विद्यार्थी ने सरहिन्द नहर के लोहे वाले पुल से छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद छात्र नहर के तेज पानी में बह गया। छात्र की नाम सुखप्रीत सिंह बताया गया है। छात्रा के छलांग लगाने के बाद जब इस बारे उसके माता-पिता को पता चला तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। छात्र ने नहर में छलांग क्यों लगाई फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

You May Also Like