मुम्बई/मैट्रो नेटवर्क
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की शादी का इंतजार लोगों को सालों साल तक रहा। लेकिन अब कई बार वह साफ कर चुके हैं कि वह शादी करने के इरादे में नहीं हैं। सलमान की शादी की बात निकलते ही लोगों के दिमाग में एक सवाल यह भी आता है कि शादी नहीं करेंगे तो उनकी करोड़ों की दौलत किसके नाम होगी। तो आपको बता दें कि सलमान इस मामले में भी खुलासा कर चुके हैं।
सलमान खान ऐसे एक्टर हैं जो बीते 34 साल से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं। कभी रोमांस तो कभी एक्शन हर अंदाज से लोगों के दिलों को जीत लेने वाले सलमान की कमाई भी काफी मोटी है। सलमान की तकरीबन हर फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली होती है. इसलिए वह देश के सबसे पैसे वाले एक्टर्स में भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह 2300 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
55 साल के सलमान खान के फैंस इस मुद्दे पर अक्सर बात करते नजर आते हैं कि उनकी करोड़ों की धन-दौलत पर किसका मालिकाना हक होगा। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सलमान ने खुद इस बात का जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, मैं शादी करूं या नहीं करूं, मेरे जाने के बाद मेरी आधी संपत्ति ट्रस्ट में दान की जाएगी और अगर मैं शादी नहीं करता हूं तो मेरी पूरी संपत्ति ट्रस्ट के नाम कर दी जाएगी।