मनाली-लेह एनएच-3 पर हादसा : 3 की मौत, 3 घायल: मृतकों में दो हिमाचल तथा एक पंजाब से।

                         मंडी/सुनील शर्मा

हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी में मनाली-लेह एनएच-3 में दीपक ताल के पास एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।जबकि तीन के घायल होने का समाचार है। दुर्घटना स्थल केलांग क्षेत्र के अंर्तगत आता है।

मृतकों में दो हिमाचल प्रदेश तथा एक पंजाब का युवक शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक ताल के पास एक ट्रक खाई में गिर गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे में घायल तीनों लोगों को सेना की गाड़ी में क्षेत्रीय अस्पताल केलांग पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।  मृतकों की पहचान बिलासपुर जिला की झंडूता तहसील के भगतपुर (तलाई) गांव निवासी ललित कुमार पुत्र बलबीर सिंह, ऊना जिला की घनारी तहसील के भंजल गांव निवासी लक्षदीप पुत्र रणबीर कुमार तथा पंजाब के होशियारपुर जिला की मुकेरियां तहसील के मांगुमेरा(अमरोह) निवासी नीरज चौधरी पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई है।
हादसे में घायल व्यक्तियों की पहचान बिलासपुर जिला की झंडूता तहसील के डोहग गांव निवासी दीपक पुत्र धर्म सिंह, बिहार के किशनगंज जिला के टेरागाज थाना के अंतर्गत झाला गांव निवासी अकबर पुत्र नमलू तथा पीपरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र बनु लाल के रूप में हुई है। ट्रक बीआरओ में कार्य कर रही कंपनी का बताया जा रहा है जबकि मृतक व घायल कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि यह हादसा दीपक ताल के पास हुआ है। ट्रक में 6 लोग सवार थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शव भेजे गए हैं। यह हादसा कैसे हुआ, इसको लेकर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।
ट्रक जिंगजिंगबार से दारचा की ओर जा रहा था।

You May Also Like