10 वर्ष के अंतराल के बाद अंततः न्यू जवाहर नगर मार्किट परिसर में सड़क का पुननिर्माण हुआ।

*विधायक रमन अरोड़ा ने उद्धघाटन किया

                   जालन्धर/मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
न्यू जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन के निरंतर प्रयास और इलाके के वयोवृद्ध सामाजिक नेता पूर्व पार्षद एडवोकेट दर्शन सिंह के उद्यम से दस वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आज न्यू जवाहर नगर मार्किट परिसर की सड़क का पुनर्निर्माण हो ही गया।
दरअसल मार्किट के इस परिसर की खस्ता हालत की वजह से यहाँ न केवल आवाजाई प्रभावित हो रही थी अपितु दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा था। एसोसिएशन की बैठकों में इस विषय पर निरंतर चिंतन कर एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट नवजोत सिंह ने क्षेत्रीय पार्षद से लेकर निगमायुक्त तक निरन्तर इस विषय पर संपर्क और आग्रह जारी रखा। एडवोकेट दर्शन सिंह ने मार्किट के इन प्रयासों पर निजी तौर पर उद्यम करके सम्बंधित ठेकेदार सतीश अग्रवाल एन्ड कम्पनी से सम्पर्क जानकारी प्राप्त की और निर्माण के एस्टिमेट और टेंडर का ब्यौरा प्राप्त कर उन्हें इलाके की समस्या के दृष्टिगत इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का आग्रह किया।

उनके इस आग्रह स्वरूप यह कार्य आज सिरे चढ़ा। इस कार्य का उदघाटन क्षेत्रीय एम एल ए रमन अरोड़ा, पूर्व पार्षद एडवोकेट दर्शन सिंह एवं सुषमा गौतम , धार्मिक नेता और एसोसिएशन के चैयरमैन राजेश विज की उपस्थिति में उद्धघाटन किया। एसोसिएशन के पदाधिकारीयों श्री विनय महाजन और अन्य ने प्रधान नवजोत सिंह के नेतृत्व में विधायक रमन अरोरा का पुष्पमालाएं
पहना कर स्वागत किया और इस निर्माण में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नवजोत सिंह ने कहा एसोसिएशन सर्वे भवन्तु सुखिनः के सिद्धांत का पालन करते हुए सब का साथ सबका विकास नारे का अनुसरण करते हुए हमेशा समाज के सभी वर्गों के नेताओं को साथ लेकर चलती है।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य में एसोसिएशन के वाईस प्रधान राकेश पॉल, जनरल सेक्रेटरी रमेश कुमार, केशियर गुलशन जिंदल, सुरिंदर वधवा, भूपिंदर सिंह लाली, हरदीप सिंह, वरिंदर पाल, अश्वनी कुमार ननिखिल सेठ, गुरमीत सिंह, बॉबी, उपनीत सैनी, सिमरा सिंह, प्रिंस महेन्द्रू, राकेश चोपड़ा, राहुल चोपड़ा,अभिनव महाजन व अन्य मौजूद थे।

You May Also Like