फिल्लौर टोल नाके पर सरकरी बस में लूट, सूबे में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश

        फिल्लौर(जालन्धर)/ मेट्रो एनकाउन्टर ब्यूरो)

दिल्ली -अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग आज दोपहर हुई लूट की घटना ने पंजाब में कानून एवं व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी किये जाने की सुनियोजित साजिश की ओर इशारा किया है।

लूट की यह घटना अत्यंत दुःसाहस भरी हुई है। यह घटना पंजाब में आतंकवाद के दौर में होने वाली घटनाओं के काफी करीब है। राष्ट्रीय राजमार्ग के लुधियाना-फिल्लौर खण्ड पर सतलुज दरिया पुल के निकट स्थित नेशनल हाइवे अथॉरिटीज के टोल नाके पर वाहनों की लंबी कतारों के बीच हथियारबंद लुटेरों ने सरे आम फिल्मी स्टाइल में PRTC की एक खड़ी बस में चढ़ कर लूट की और कंडक्टर का रुपयों से भरा मनी बैग व सभी यात्रियों के मोबाइल नकदी व अन्य।कीमती सामान छीन ले गए। यह स्थान फिल्लौर स्थित पुलिस अकेडमी से भी अधिक दूर नही है।
पंजाब में नई सरकार बनने के बाद एकाएक बड़ी दुःसाहस पूर्ण आपराधिक घटनाओं की फेहरिस्त में इस ताजा घटना से नागरिकों में दहशत फैल गई है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है
घटना के दौरान लोगों ने शोर मचाया तो पिस्तौलों से लैस लुटेरे उसी एक्टिवा स्कूटर पर बैठ फरार हो गए जिस पर वह आये बताए जा रहे है। इनकी गिनती तीन बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और नाकाबंदी की गई गई।
घटना के बाद की वीडियो भी वायरल हुई है।

You May Also Like