नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क
भारी कर्ज में डूबी एयर इंडिया 69 साल बाद आज टाटा ग्रुप में घर वापसी को तैयार है। इसके लिए लगभग सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। महाराजा की चमक को वापस लाने के लिए टाटा का जोर ऑनटाइम परफॉरमेंस पर है। आज से एयर इंडिया की फ्लाइट्स में एनहांस्ड मील सर्विस चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी।