किताबें मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा, इन्हें मैं चबाता भी हूँ और पचाता भी हूँ : शैली तेजा

जालन्धर/मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो

जालंधर लिटरेरी फोरम ने आज कनाडा से भारतीय मूल के कनाडाई वसदस्य श्री शेली तेजा के साथ उनके यहाँ आगमन पर विशेष मुलाकात का आयोजन किया और साहित्यिक बातचीत की।

बैठक हीट 7 रेस्तरां में आयोजित की गई और फोरम के संयोजक एडवोकेट नवजोत सिंह और सह-संयोजक श्री राकेश शांतिदूत ने फोरम की गतिविधियों के बारे में परिचय के साथ बातचीत शुरू की। शैली ने लिटरेरी टॉक शुरू करते हुए कहा कि अच्छी किताबें वह चबाते भी है और पचाते भी है ।

इस अवसर पर उन्होंने उन पुस्तकों पर चर्चा की जो उन्होंने हाल ही में पढ़ी हैं।

उन्होंने  ” डाईंग तो सर्व : मिल्ट्रीज़म, एफेक्ट , एंड द पॉलिटिक्स ऑफ़ सैक्रिफाइस इन द पाकिस्तान आर्मी । बकौल तसज,  इस पुस्तक में लेखिका मारिया राशिद ने चकवाल के प्रसिद्ध मार्शल जिले में अपने अध्ययन के आधार पर, फ़ौज में भर्ती होने होकर सैनिक बने व्यक्तियों और उनके बलिदान पर रिसर्च वर्क लिखा है। उन्होंने इस पुस्तक में ब्रिटिश कोलोनियल मुल्को की फ़ौज के जिक्र की भी जानकारी दी है । शेली ने विनायक दत्त लिखित”पंजाब – फ्रॉम द पर्सपेक्टिव ऑफ ए पंजाबी हिंदू” के बारे बात करते हुए कहा कि वह खुद सिख समुदाय से हैं इसलिए विनायक दत्त की पुस्तक ने उन्हें पंजाबी हिंदुओं के बारे में ज्ञान दिया और आधुनिक पंजाब या भारत के निर्माण में पंजाबी हिन्दुओं के बहुमूल्य योगदान पर रिसर्च समेत दर्शाया गया है जिसे हम आज के युग में भूल गए है ।

चर्चा में तीसरी पुस्तक रोबर्ट  ग्रीन की रचित”द लॉज़ ऑफ़ ह्यूमन नेचर  रही। यह ” न्यूयॉर्क बेस्टसेलर पुस्तक ह्यूमन कानूनों के अध्ययन और उनके व्यवहार के अवलोकन और कई अन्य चीजों के बारे में है।

फोरम के एक वरिष्ठ संरक्षक और सदस्य नीरज कौशिक एडवोकेट ने कहा कि शैली का रूपांतरण एक शौकीन पुस्तक पाठक बनने के रूप।में होना उन सभी लोगों के लिए एक सबक है जो सोचते हैं कि वे पढ़ने के लिए नहीं बने हैं। किताबें पढ़ना एक जुनून है जो जुनून बन सकता है, लेकिन इसे शुरू करने की जरूरत है। एडवोकेट सुश्री नीता प्रमुख टीवी एंकर विशेष रूप से उपस्थित थी और उन्होंने साहित्यिक धाराओं के बारे में अपने विचार साझा किये। इस साहित्यिक गोष्ठी में जे एल नागर एडवोकेट फोरम के प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य एवं संरक्षक, परवीन चोपड़ा संयुक्त सचिव, अजय टंडन डिजिटल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। परवीन चोपड़ा ने कहा कि फोरम लिटरेरी एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा और लोगो और पाठको को इसमें शांमिल होने कि अपील की ।

You May Also Like