Amritsar/जी 20 के लिए पैसा अमृतसर में कहां खर्च होगा, सरकार इस्तेमाल से पूर्व जनता को बताए: लक्ष्मी कांता

                       अमृतसर/ मेट्रो ब्यूरो

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेत्री लक्ष्मी कांता ने कहा है कि G 20 देशों के प्रस्तावित अमृतसर सम्मेलन के लिए सरकार द्वारा घोषित 80 करोड़ रुपया शहर में कहाँ और कैसे लगाया जाएगा , इसे खर्च किये जाने से पूर्व सरकार जनता को सार्वजनिक रूप में बताए।

मेट्रो को e mail से भेजे अपने बयान में लक्ष्मीकांता ने कहा इससे पूर्व स्मार्ट सिटी के लिए भेजा गया पैसा कहां और कैसे खर्च हुआ यह किसी को नही पता और यहाँ तक कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बनाया गया साइकल ट्रैक कहाँ गया, यह सिर्फ इस पर खर्च करने वाले ही जानते है जनता को हक़ीक़त में कहीं नही दिखता।

 

 

वरिष्ठ भाजपा नेत्री ने कहा कि मेरा पंजाब सरकार से यह निवेदन है कि अगर तो यह रुपया केवल सिविल लाइन की उन्हीं सड़कों पर खर्च करना है जहां विदेशी मेहमान आ रहे हैं तब यह अमृतसर वासियों के साथ अन्याय है। इससे पहले स्मार्ट सिटी के नाम पर भी जो अरबों रुपये खर्च किए गए उनसे हमारे शहर को कुछ नहीं मिला। उदाहरण के लिए करोड़ों रुपयों से बना साइकिल ट्रैक ही गायब है और शहर के अंदर टूटी सड़कें तथा गंदगी है।
उन्होंने कहा कि अमृृतसरवासियों की तरफ से पंजाब सरकार से निवेदन भी है और चेतावनी भी कि अगर इस बार भी सारा रुपया उसी रास्ते पर खर्च करना है जिस रास्ते से विदेशी देशी मेहमान आएंगे तो इसका सख्त विरोध किया जाएगा। पहले ही सरकार को भी और मेहमानों को भी यह प्रार्थना कर दी जाएगी कि वे शहर के अंदर आएं और शहर की हालत देखें। उसके बाद यह दोष न दिया जाए कि अमृतसर शहर और पंजाब के प्रशासन तथा सरकार की किरकिरी हुई। लक्ष्मी कांता ने कहा कि याद रखे सरकार जो अमृतसर शहर 12 दरवाजों की चारदीवारी के अंदर है वह ही असली अमृतसर है, जिसे सरकार लगातार भूल जाती है। स्मार्ट सिटी का पैसा कहां गया सरकार बताए और अब मार्च में होने वाले सम्मेलन का पैसा कहां खर्च आएगा यह भी जनता को सार्वजनिक तौर से बता दें।

You May Also Like