भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से तीन सीनियर आई.आर.एस. आधिकारियों की पहले ही खर्च आब्जर्वर के तौर पर की जा चुकी है नियुक्ति
जालन्धर/मैट्रो सेवा
विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से जालंधर जिले के लिए चार जनरल निगरान और दो पुलिस निगरान नियुक्त किये गए है, जबकि तीन सीनियर आई.आर.एस. आधिकारियों की खर्च आब्जरवर के तौर पर नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने बताया कि ज़िले के 9विधान सभा हलकों में पूरी चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग के साथ पूरा करने, आदर्श चुनाव सहिंता की पालना सख़्ती के साथ करवाने और चुनाव स्टाफ पर निगरानी रखने सहित अमन -कानून की स्थिति कायम रखने के लिए भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से चार सीनियर आई.ए.एस. आधिकारियों को जनरल निगरान और दो सीनियर आई.पी.एस. आधिकारियों को पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि जनरल आब्जर्वरों में 2007 बैच के सीनियर अधिकारी मनोज कुमार (9115550854), 2008 बैच के डा. सरोज कुमार (9115550851), 2009 बैच के भुपिन्दर एस. चौधरी (9115550853) और 2021 बैच के अनिल कुमार अग्रवाल (9115550852) शामिल है, जबकि पुलिस आब्जर्वरों में 1998 बैच के विक्रम सिंह मान (9115550862) और 2008 बैच के डा. एन कोलंची (9115550860) शामिल हैं।
ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधान सभा हलका 35 -जालंधर केंद्रीय और 38 आदमपुर के लिए मनोज कुमार, 30 -फिल्लौर और 37 -जालंधर कैंट के लिए डा. सरोज कुमार, 33 -करतारपुर, 34 -जालंधर पश्चिमी और 36 -जालंधर उत्तरी के लिए भुपिन्दर एस चौधरी और 31 -नकोदर और 32 – शाहकोट के लिए अनिल कुमार अग्रवाल को जनरल आब्जर्वर लगाया गया है जबकि 34 -जालंधर पश्चिमी, 35 -जालंधर केंद्रीय, 36 -जालंधर उत्तरी और 37 -जालंधर कैंट के लिए विक्रम सिंह मान और 30 -फिल्लौर, 31 -नकोदर, 32 -शाहकोट,33 -करतारपुर और 38 -आदमपुर के लिए डा. एन कोलंची को पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि 2001 बैच के आई.आर.एस. अधिकारी प्रदीप कुमार मील (9115550857) को विधान सभा हलका 33 -करतारपुर, 36 -जालंधर उत्तरी और 38 -आदमपुर के लिए और 2007 बैच के आई.आर.एस. आधिकारियों सत्यापाल सिंह मीना (9115550859) को 31 -नकोदर, 32 -शाहकोट और 34 जालंधर पश्चिमी के लिए और अयाज़ अहमद कोहली (9115550858) को 30 फिल्लौर, 35 जालंधर केंद्रीय और 37 जालंधर कैंट के लिए पहले ही खर्च आब्जर्वर नियुक्त किए जा चुके है।
घनश्याम थोरी ने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से पूरी चुनाव प्रक्रिया को उचित ढंग के साथ करवाने के लिए जनरल, पुलिस और खर्च आब्जर्वरो के साथ तालमेल के लिए अलग -अलग टीमें तैनात की गई है।
शांतमयी और स्वतंत्र चुनाव के लिए अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए ज़िला चुनाव अधिकारी ने कहा कि ज़िले में निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग के साथ चुनाव करवाने के लिए सभी ज़रुरी प्रबंध यकीनी बनाए जा रहे है और चुनाव दौरान आदर्श चुनाव सहिंता की इन्न -बिन्न पालना को यकीनी बनाया जाएगा ।