15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण आज से

जिले में करीब 1.10 लाख बच्चों को लगेगी वैक्सीन : डीसी

जालन्धर/मैट्रो ब्यूरो

कोविड से बचाव के लिए जालन्धर में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के 3 जनवरी आज से शुरू हो गई। जिले में करीब 1लाख 10 हजार बच्चों को वैक्सीन लगेंगी।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों के साथ इस विशेष टीकाकरण अभियान सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस आयु वर्ग के बच्चों को को -वैक्सीन लगाई जायेगी, जालन्धर में 4 साईटें निर्धारित की गई है, जिनमें ई.एस.आई. डिस्पेंसरी नं. 1और 3, श्री महावीर जैन स्कूल विजय नगर (शक्ति नगर), अर्बन प्राइमरी हैल्थ सैंटर गढ़ा और अर्बन प्राइमरी हैल्थ सैंटर मकसूदा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस आयु वर्ग का कोई भी बच्चा टीकाकरण साइट पर जा कर मौके पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, जिसके लिए उसके पास उसका आधार कार्ड या कोई भी फोटो पहचान पत्र होना जरूरी है।

You May Also Like