जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
जालन्धर लिट्ररेरी फोरम के संयोजक नवजोत सिंह एडवोकेट ने आज यहां कहा कि भारत सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर चार साहिबज़ादों के शहादत दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास की प्रशंसा की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि चार साहिबज़ादों के लासानी बलिदान को पूरे राष्ट्र में याद किया गया है। एयरपोर्ट , पेट्रोल पंप अदि स्थानों पर फ्लेक्सो के जरिये इस इतिहास को श्रद्धा के साथ दर्शाना एक अच्छा कदम है और केंद्र सरकर द्वारा इसे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना पंजाबियो के लिए मान की बात है।
नवजोत ने कहा कि हम सब पंजाबियों को इस पर राजनीति से ऊपर उठ कर प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को सहयोग करना चाहिए और इसमें अपना अपना योगदान देना चाहिए।
नवजोत सिंह ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से प्रेरणा लेकर जालन्धर लिट्रेरी फोरम ने भाषा विभाग पंजाब द्वारा प्रकाशित जोगी अल्लाह यार खां की पुस्तक “शाहिदानी वफ़ा” का शहादत दिवस पर वितरण करने का निर्णय किया है। अल्लाह यार खान जोगी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बारे में दो पुस्तकें लिखीं हैं। शहादें-ए-वफा छोटे साहिबजादों की शहादत और गंज-ए-शहीदान बड़े साहिबजादों की शहादत के बारे में बताता है।
नवजोत सिंह ने बताया कि जो लोग पुस्तक पढ़ने में रुचि रखते हैं वे अजय टंडन 99140 13133 , परमिंदर सिंह विग +91 82641 00002 राकेश कृष्ण शांतिदूत @ 98720 35442 पर संपर्क कर सकते हैं।