जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स ( BSF) ने पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा के निकट पंजाब के जिला फाजिल्का और अमृतसर में अलग अलग स्थानों पर संदिग्ध नशीले पदार्थ हेरोइन की खेप बरामद हुई है।
यह दावा BSF के यहां स्थित पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय से जारी प्रेस नोट में दी गई है। प्रेस नोट के अनुसार सीमा से सटे फाजिल्का के गाँव बारीक़े और अमृतसर के दाओ के में कँटीली सुरक्षा बाढ़ के उस पार सीमा के निकट क्रमश 4.490 ग्राम और 2.650 ग्राम हेरोइन पीली प्लास्टिक टेप में लिपटी हुई बरामद हुई है। दी गई जानकारी के अनुसार प्रातः 11.25 और 11.40 बजे के मध्य सीमा गश्ती दल के जवानों को किसी उड़ने जैसी वस्तु के पाकिस्तान से भारत की ओर आने की आवाज सुनाई दी। जवानों ने देखा कि यह रिमोट चलित ड्रोन है तो उन्होंने चेतावनी देकर इन पर फायरिंग कर दी। बाद में पुलिस को साथ लेकर एरिया को घेर लिया गया और उक्त दोनों बरामदगी हुई। गौर हो कि पाकिस्तानी क्षेत्र से भारत की ओर से निरन्तर की जा रही ऐसी हरक़तों को BSF सजगता से विफल कर रही है। दाओ के गांव में एक व्यक्ति को इस सिलसिले में पकड़ा भी गया है।