अमृतसर/मेट्रो ब्यूरो
बी एस एफ के गश्ती दल ने अबोहर सेक्टर में संदिग्ध नशीले पदार्थों की बरामदगी के दावे के साथ बताया है कि इस खेप को लाने वाले तस्कर भागने में सफल रहे।
बीएसएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 2 मई 2022 को गश्त ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अबोहर सेक्टर के गांव-जोधावाला के पास क्षेत्र में भारत की ओर सीमा बाड़ के निकट स्थित मजार के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को छिपा हुआ देखा। पेट्रोलिंग पार्टी ने जैसे ही व्यक्ति को ललकारा, वह साथ खड़ी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल रहा
जानकारी के अनुसार क्षेत्र की गहन तलाशी के दौरान, सीमा बाड़ के पास हरे रंग के कपड़े/पाउच में लिपटी हेरोइन से भरी 02 प्लास्टिक की बोतलें बरामद की गईं।