बजट 2022- भारत की विकास दर 9.27 प्रतिशत रहने की उम्मीद : वित्त मंत्री

* अगले 5 सालों में 40 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी * अगले 25 सालों की अर्थव्यवस्था का ब्लूप्रिंट बनेगा ये बजट

नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क

वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं चौथा बजट। इस बार सरकार के सामने चुनौतियां कई हैं। महंगाई ने रसोई का स्वाद बिगाड़ा हुआ है। बेरोजगारी से युवा खफा हैं। विनिवेश और निर्यात बढ़ाने पर भी सरकार का फोकस है। टैक्स स्लैब को लेकर भी लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं। चुनौतियां कई हैं और उनसे निपटना सरकार के लिए जरूरी है।

लोकसभा में बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की विकास दर 9.27 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। बजट दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा आत्मनिर्भर भारत योजना के लक्ष्यों को पाने के लिए शुरू की गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव योजना को जबरदस्त रेस्पांस मिला है। इससे 60 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी और अगले 5 सालों में 30 लाख करोड़ का अतिरिक्त उत्पादन होगा।

सीतारमण ने कहा कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनेंगे और अगले तीन सालों में मेट्रो सिस्टम बनाने के लिए इनोवेटिव तरीके अपनाएं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ये केंद्रीय बजट अमृतकाल यानी अगले सालों के लिए भारत की अर्थव्यवस्था का आधार तैयार करेगा और इकोनॉमी का ब्लूप्रिंट देगा। इसके जरिए भारत आजादी के 75 साल से 100 साल तक का सफर तय करेगा।

सार्वजनिक निवेश में तेज वृद्धि हुई है और कैपिटल एक्सपेंडिचर भी बढ़ा है। ये बजट युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ एससी-एसटी को भी फायदा देगा. इस बजट को पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान गाइड करेगा।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम कोरोना की ओमिक्रॉन लहर के बीच है। टीकाकरण की रफ्तार ने हमें बहुत राहत दी है. मुझे उम्मीद है कि सबके प्रयासों से मजबूत विकास का हमारा प्रयास जारी रहेगा।

 

You May Also Like