जालन्धर/मैट्रो सेवा
आदमपुर विधानसभा की सीट को लेकर बड़ा उलट फेर हुआ है। कांग्रेस ने यहां से सुखविंदर सिंह कोहली को टिकट दी थी लेकिन अब उनका टिकट काट दिया गया है अब उनकी जगह मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार मोहिंदर सिंह केपी को टिकट दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहिंदर सिंह केपी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे, क्योंकि आज नामांकन का आखिरी दिन है। केपी को टिकट मिलना का समाचार प्राप्त होने पर उनके समर्थकों में भारी खुशी पाई जा रही है। गौरतलब है कि केपी लगातार जालन्धर वेस्ट से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन वहां से मौजूदा विधायक सुशील रिंकू को टिकट दे दी गई थी। तब मोहिंदर सिंह केपी लगातार नाराज चल रहे थे।