चिंतपूर्णी मंदिर गुरुनानक पुरा वेस्ट के मूर्ति स्थापना दिवस के जगराते में माँ भक्तों का सैलाब उमड़ा।

                      जालन्धर / नूपुर महेन्द्रू
मेरा तेरे बिना ना लगदा जी मैनूँ तेरी आदत पै गई आ ……. माँ भगवती के इस भजन पर महंत अश्वनी शर्मा ने ऐसी भक्तिरस की गंगा बहाई कि भक्तजन खुशी से झूम उठे।

यह मौका था माता चिंतपूर्णी मन्दिर, गुरु नानक पुरा ईस्ट में 29 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित माँ भगवती जागरण का। जिसकी शुरुआत प० रामानुज मिश्रा द्वारा गणेश जी की विधिवत पूजा आर्चना से की गई । महन्त अश्वनी शर्मा ने एक के एक माँ भजनों की बौछार करते हुए उपस्थित माँ भक्तों को भाव विभौर कर दिया।

माँ भगवती का आशीर्वाद लेने पूर्व विधायक व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रजिन्द्र बेरी, मैट्रो एनकाउंटर के संपादक राकेश शांतिदूत, अल्फा़ महेन्द्रू फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू, आप नेता दीना नाथ, विधायक रमन अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, डा० मुकेश वालिया, विशेष रूप से पहूंचे। मन्दिर कमेटी द्वारा सभी महानुभावों को मां की लाल चुनरी व सिरोपे देखर सम्मानित किया गया।

माँ भगवती का पावन दरबार एक अलौकिक घटा बिखेर रहा था , माँ भक्तों ने भी माँ का दरबार सजाने में कोई कसर तक नहीं छोड़ी थी।
उसके बाद मुकेरियां के विवेक ने भी माँ की सुन्दर व प्रेरणादायी भेंटे गाकर उपस्थित भक्तों का मन विभौर कर दिया।


सारी रात प्रशाद रुपी लंगर चलता रहा। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो माँ भगवती खुद आज गुरु नानक पुरा में अपने भक्तों को दर्शनों हेतु पधारी है।
इस मौके एडवोकेट सतीश शर्मा व जय पाल शर्मा, भुपिन्द्र कालिया, नरेंद्र शर्मा बब्बू, ललित मैहता, सोहन लाल, सालिग राम, रिखी राम, सुभाष चन्द्र, मनोहर लाल, शैल्का,अजय भारद्वाज, अंकुर व काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे ।

You May Also Like