लुधियाना/मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
राष्ट्रीय राजमार्ग के फिल्लौर टोल नाके की घटना को पुलिस कमिश्नर कस्तुभ शर्मा ने सिरे से नकार दिया है। एक वीडियो संदेश में उन्हीने इसे झगड़े से जुड़ी घटना बताते हुए कहा है कि इसमें ना तो कोई हथियार इस्तेमाल हुआ, न ही कोई लूट हुई और न ही बस अगवा हुई । उन्होने कहा कि एक मामूली घटना को बड़ी वारदात बता कर प्रसारण हुआ है। उन्हीने कहा कि इस घटना में शामिल गांव लाडोवाल के एक युवक की पहचान हुई है और बाकी दो कि शीघ्र हो जाएगी और इनके विरुद्ध वांछित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल युवकों में से एक मोटरबाइक और एक एक्टिवा पर था।
र