भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से विस्फोटक सामग्री बरामद

अजनाला/मैट्रो नेटवर्क

पंजाब में भारत पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर अधीन आती 73 बटालियन की बीओपी पंजगराईयां पर तैनात बीएसएफ जवानों द्वारा पाकिस्तान की ओर से फैंकी विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। यह विस्फोटक सामग्री सरहदी गांव घग्गर के नजदीक दो स्थानों से गेहूं के खेतों से बरामद की गई है।

देर रात जब पंजग्रेन में बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान के ओर से ड्रोन के आने की आवाज सुनी तो इसके बाद जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की। इस दौरान ड्रोन वहां पर पीले रंग के दो पैकेट गिरा गया। बीएसएफ जवानों ने ग्राम घग्गर और सिंघोक में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अब तक संदिग्ध मादक पदार्थ के साथ पीले रंग के दो पैकेट मिले हैं। यह जानकारी बीएसएफ ने दी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन व अन्य माध्यमों से हेरोइन व असलहे की खेप भारतीय तस्करों तक पहुंचाते हैं। कुछ दिनों पहले गुरदासपुर से सटी भारत-पाकिस्तान सरहद से भारी मात्रा में हेरोइन व असलहा की खेप बीएसएफ ने पकड़ी थी। इन दिनों पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में पाक से हेरोइन और असलहा पंजाब पहुंचाया जा रहा है। पाक तस्कर ड्रोन के जरिये भी असलहा पहुंचा रहे हैं। इन वारदातों को देख सरहद पर बीएसएफ की पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है।

You May Also Like