* वजीफा प्राप्त करने वाली छात्राएं सेवा का संस्कार भी लेकर जाएंऔर इसे आगे बढ़ाएं: राकेश शान्तिदूत
जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
एन आर आई प्रमोद मेहंदीरत्ता और उनका परिवार सेवा परमो धर्म: हिन्दू संस्कृति के वैदिक सिद्धान्त की जीती जागती मिसाल है। यह शब्द जागदा पंजाब के संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार राकेश शान्तिदूत ने आज यहाँ वजीफा वितरण के एक सादा समारोह में कहे।
गौर हो कि दसवीं एवं बाहरवीं कक्षा की मेधावी छात्राओं के लिए वजीफा वितरण का यह वार्षिक आयोजन ऑस्ट्रिया निवासी अनिवासी भारतीय प्रमोद मेहंदीरत्ता के सौजन्य से उनका परिवार यहाँ बस्ती दानिशमंदा में अपने कार्यालय में 2017 से सादा समारोह कर करता आ रहा है। इस वर्ष प्रमोद ने 6100 छात्राओं को यह वजीफा देना निश्चित किया है और अब तक 4690 को दिया जा चुका है। बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मुहिम से प्रेरित इस वजीफा कार्यक्रम के इस वर्ष के अभियान की निरंतरता में आज लगातार 48 वें दिन मेंहदीरत्ता परिवार ने 90 छात्राओं को वजीफा राशि दी। बिना किसी जाति, धर्म या क्षेत्रीय भेद के वजीफे में सम्मानजनक नकद राशि के अतिरिक्त प्रमोद मेहँदीरत्ता का परिवार मिठाई का एक डिब्बा मेधावी छात्राओं को भेंट करता है।
वजीफा वितरण के 48वें दिन समारोह के मुख्यातिथि मेट्रो एनकाउन्टर सामचार पत्र के सम्पादक राकेश शान्तिदूत ने वजीफा प्राप्त करने आई छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वह यहां से सिर्फ वजीफा ही नही अपितु प्रमोद मेहंदीरत्ता से सेवा का संस्कार, भाव और जज्बा भी हासिल करके जाए और सेवा की भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि वह यहां मुख्यातिथि न होकर श्रद्धालु बन कर आये है और स्वयं को सौभाग्यशाली मानते है कि बिना किसी प्रसिद्धि या सम्मान की इच्छा से कार्य करने वाले ऐसे सेवा भावी और त्यागी परिवार के सानिध्य को प्राप्त कर रहे हैं। शान्तिदूत ने आह्वान किया कि आज की बेटियां कल की भावी मातृशक्ति के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को की सुखद परिणिती लाने का आधार बनें।
इस अवसर पर प्रमोद मेहंदीरत्ता के भाई समाजसेवक रविंदर मेहँदीरत्ता ने वजीफा राशि वितरण की जबकि जालन्धर लिट्रेरी फोरम के महासचिव दिनेश मल्होत्रा विशेष अतिथि थे। मंच संचालन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंधक श्री मदन लाल ने किया।
इस अवसर पर अन्य गणमान्यों में राकेश कश्यप, राजिंदर कुमार मंगी, मोहित अरोड़ा, प्रेरणा डोगरा, अनमोल, निखिल और अन्य उपस्थित थे।