*विस् चुनाव का सामना करने की और बढ़ती हुई सत्तारूढ़ कांग्रेस पर राजनीतक दबाव बढ़ने का असर दिखने लगा
फरीदकोट/ मैट्रो न्यूज़ नेटवर्क
बरगाड़ी बेअदबी मामले में स्थानीय मजिस्ट्रेट ने तीन व्यक्तियों के गिरफ्तारी वारंट जारी किए है। डेरा प्रेमी बताए जा रहे यह तीनों फरार है। इन पर आरोप है कि इन्होंने गुरुद्वारा साहिब से पावन स्वरूप चुरा कर बेअदबी की है। इन तीनों के नाम हर्ष पुरी, प्रदीप कलेर और संदीप बरेटा बताए गए है।
गौर हो बेअदबी का यह मामला तत्कालीन अकाली- भाजपा गठबंधन की सरकार के समय का है। न तो तत्कालीन सरकार दोषियों को सजा दिला पाई और न ही वर्तमान सरकार अपना यह चुनावी वादा पूरा कर पाई। इस बात को लेकर जहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का परिवार और उनका दल संगत की नाराजगी झेल रहा है अपितु वर्तमान सरकार की भी बादलों से मिली भगत के आरोप लग रहे है। सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर भी इसी मिलीभगत के आरोप को लेकर अन्तरकर्लह शिखर पर है। प्रदेश अध्यक्ष पद पर सिद्दू की ताजपोशी के बाद सरकार पर इस विषय को लेकर दबाव बढ़ा है।