चंडीगढ़/ मेट्रो समाचार सेवा
पंजाब के प्रमुख सिख किसान नेता, अखिल भारतीय जाट महासभा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष और महासभा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि राजिंदर सिंह बडहेड़ी ने पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ढिल्लों और पंजाब कांग्रेस महासचिव कैप्टन संदीप कुमार संधू को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग की है। श्री बडहेड़ी ने यहां प्रेस को एक बयान जारी करते हुए कहा कि पंजाब कांग्रेस के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब मामलों के पार्टी प्रभारी हरीश रावत को इन दोनों नेताओं को तुरंत बाहर का रास्ता दिखलाना चाहिए।
श्री बडहेड़ी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के ये दोनों नेता मोहाली जिले के लालड़ू से रोपड़, होशियारपुर, नवांशहर, जालंधर, गुरदासपुर और पठानकोट तक रेत माफिया के साथ कथित रूप से मिल कर अवैध खनन कर रहे हैं। इसलिए इन जिलों के लोग उनसे काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में बीरेन्द्र सिंह ढिल्लों और कैप्टन संदीप संधू का अवैध खनन का धंधा हिमाचल प्रदेश के साथ पंजाब की लंबी सीमा से लगे इलाकों में लगातार चल रहा है और वे बड़े पैमाने पर आम आदमी को लूट रहे हैं.
श्री बडहेड़ी ने आगे कहा कि ये दोनों नेता पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पीछे छिप कर अपने अवैध धंधे करते रहे हैं और अब पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि उनका अवैध खनन का कारोबार निर्बाध रूप से चलता रहे।
श्री राजिन्दर सिंह बडहेड़ी ने कांग्रेस आलाकमान से ढिल्लों और संधू दोनों को पार्टी पदों से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने की भी अपील की ताकि आम जनता को अनावश्यक लूट से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को होने वाले उत्पीड़न से बचाने के लिए कांग्रेस हाईकमान को जल्द से जल्द यह कदम उठाना चाहिए।