अग्निपथ की आग जालन्धर पहुंची, एम एल ए के समर्थन से विरोध प्रदर्शन को सियासी रंगत मिली

*सैंकड़ों युवाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किया धरनी यातायात जाम लोग परेशान,लुधियाना में भी हंगामा ,रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़       

                         जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो

17.5 वर्ष से  21 वर्ष के युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती करने की केंद्र सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ ‘ के युवाओं द्वारा देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों की आग पंजाब में भी पहुंच गई है। भले ही अभी इस योजना के तहत अग्निवीरोँ की भर्ती होनी शुरु हुई है लेकिन विरोध कर रहे युवा अवश्य  आगजनी हिंसा इत्यादि से युक्त प्रदर्शन करते हुए अग्निवीर बन गए।

स्थानीय पी ए पी चौक जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अमृतसर और जम्मू कश्मीर जाने का अहम हिस्सा है को विरोध कर रहे युवाओं ने बंद कर दिया और सैंकड़ों की तादाद में धरना मारकर बैठ गये। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर युवाओ को आगाह किया कि वह उग्र होने की अपेक्षा शांतिपूर्वक धरना देकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करे। नेशनल हाईवे बंद होने से दूर दूर तक यातायात जाम हो गया ।जिससे वाहन चालक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के यात्री परेशान हुए।

हालांकि सेना प्रमुख ने कहा है कि अग्निपथ के अग्निवीरोँ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अगले दो तीन दिन में जारी हो जायेगी लेकिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री  सेवानिवृत कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कई अन्य पूर्व सेना अधिकारियों ने जिज़ योजना में बदलाव की आवश्यकता के लिए कई दलीलें दी है। 46 हजार युवाओ की 4 साल के लिए भारतीय सेना में की जाने वाली यह भर्ती अखिल अखिल भारतीय और अखिल वर्ग के आधार पर होनी है। विरोध के बाद हालांकि

सरकार ने इसके लिए आयु सीमा कुछ बढ़ाने की मांग की है लेकिन ठेकेदारी आधार पर होने  वाली इस भर्ती को लेकर भारतीय की रेजिमेंटल संस्कृति के प्रभावित होने के अलावा कई आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। पहले भर्ती की आयु सीमा 28 वर्ष है और सेवा कार्यकाल 17 वर्ष होने के साथ साथ निवृत्ति के बाद पेन्शन भी है।

एक चर्चा यह भी चल रही है कि विरोध प्रदर्शनों मैं सामान्य युवाओं की अपेक्षा विपक्षी दलों के युवा विंग है। आज यहां स्थानीय विधानसभा क्षेत्र जालन्धर सेंट्रल से आम आदमी पार्टी की टिकट पर एम एल के निर्वाचित रमन अरोड़ा के धरने में पहुंच कर समर्थन देने से सरकार के इस दावे को बल।मिला है।

उधर लुधियाना से खबर है कि वहां प्रदर्शनकारियों ने लाठियों और लोहे की रॉडों से हल्ला बोला और तोड़ फोड़ की। पुलिस के समझाने की कोशिश के बीच प्रदर्शनकारी युवक जगराओं पुल की ओर बढ़ गए व यातायात जाम कर दिया।

 

 

You May Also Like