मलोट/जलालाबाद/ मैट्रो नेटवर्क
विधानसभा चुनाव के लिए लम्बी हलके से शिरोमणि अकाली दल द्वारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल ने आज मलोट में रिटर्निंग ऑफिसर कम एडीसी राजदीप कौर के पास अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। स. बादल 1997 के बाद लगातार लम्बी हलके से विधायक रहे और अब 6वीं बार आज अपनी नामांकन भरा है।
सुखबीर ने जलालाबाद से भरा नामांकन
उधर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आज जलालाबाद से अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने उप मंडल मजिस्ट्रेट कम रिटर्निंग ऑफिसर देवदरशदीप सिंह को अपने नामांकन पत्र सौंपा।