भाजपा के हुए द ग्रेट खली

* दिलीप राणा ने थामा कमल का दामन * केजरीवाल से मुलाकात के बाद हुई थी राजनीति में आने की चर्चा

नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क

अपने मुक्के से डबल्यूडबल्यूई के बड़े-बड़े पहलवानों को धूल चटाने वाले भारत के पहलवान द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले पिछले साल ग्रेट खली और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसके बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। अटकलें लगाई जा रही थी कि पंजाब चुनाव से पहले वह आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि गुरुवार को उन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया।

The Great Khali - Rusev attempted to “CRUSH” The Great Khali on Raw, one  night removed from his battle against Jack Swagger at Battleground! WATCH  NOW: http://wwe.me/zqFFK SEE PHOTOS: http://wwe.me/zqFCl RESULTS:  http://wwe.me/zqqlP |

द ग्रेट खली जिला सिरमौर के नैनीधार के रहने वाले हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग से लौटने के बाद लंबे समय से वह पंजाब में ही रह रहे हैं। पंजाब में खली की जबरदस्त फैनफॉलोइंग है। हालांकि केजरीवाल से मुलाकात के बाद खली ने कहा था कि फिलहाल अभी कुछ ऐसा विचार नहीं है।

Kane Great Khali SummerSlam 2009 | 411MANIA

रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली कृषि कानूनों का विरोध भी कर चुके हैं। किसान आंदोलन के समय उन्होंने कहा था कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं। वह देश के हर किसान के साथ खड़े हैं। सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान सड़कों पर आ रहे हैं। किसानों पर जबरन कोई अध्यादेश थोपे गए तो ऐसे ही धरने-प्रदर्शन होंगे। दिलीप सिंह राणा ने कहा था कि किसान का बेटा हूं। किसानों के संघर्ष और जज्बातों को अच्छी तरह से समझ सकता हूं।

You May Also Like