चिंता मुक्ति पद्धति योग झांकी नवांशहर में गणतंत्र दिवस परेड में लोगों को प्रेरित करने में सफल रही

*नन्ही अदिति कण्डा ने योग व ध्यान को प्रदर्शित कर सबको आकर्षित किया।

                       नवांशहर/मेट्रो संवाददाता

गणतंत्र दिवस की परेड में आयुष विभाग द्वारा निकाली गई झांकी में समाज सेवी रजनी और मनोज कण्डा की बेटी ने योग के माध्यम से लोगों को चिंता मुक्त रहने के तरीके बताएं।डॉ बहादुर सिंह जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई झांकी के बारे में डॉ अमरप्रीत कौर ढिल्लों ने बताया की आयुष विभाग नवांशहर द्वारा चिंता मुक्ति विधि झांकी नवाशहर गणतंत्र परेड में केंद्र बिंदु बनी रही। आईटीआई की परेड ग्राउंड में जिले के आयुर्वेदिक विभाग शहीद भगत सिंह नगर द्वारा तैयार की गई झांकी में योग व ध्यान को प्रदर्शित करके चिंता मुक्त जीवन जीने का रास्ता दिखाया गया ।

झांकी में डॉ ज्योति द्वारा किस प्रकार चिकित्सा विधि से रोगों का उपचार होता है उसके बारे में भी प्रदर्शन करके दिखाया शहीद भगत सिंह नगर जिले में आयुर्वेदिक विभाग आयुष द्वारा संचालित डिस्पेंसरियों को पंजाब सरकार द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में चरणवद्ध तरीके स्थापित किया जायेगा । जिसमें लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति, योग, हर्बल गार्डन आदि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

You May Also Like