नवांशहर/ मैट्रो ब्यूरो
भारतीय सनातन संस्कृति के जनक भगवान वाल्मीकि के पवित्र प्राकट्य दिवस के दिन स्थानीय वाल्मीकि मंदिर में तुलसी के पौधे प्रसाद के रूप में बाँट कर दिया हरिवायल पंजाब का संदेश दिया गया।.
इस मौके पर हरियावल पंजाब के जिला सह समन्वयक मनोज कण्डा ने कहा कि हरियावल पंजाब मुहिम के घर-घर नर्सरी अभियान के तहत ये पौधे तैयार कर समाज में नि:शुल्क बांटे जा रहे हैं। मनोज कण्डा ने कहा कि हरियावल पंजाब अभियान के तहत औषधीय प्रकृति के पौधे अधिक से अधिक घरों में लगाए जाएं और जहां जगह हो वहां छायादार पेड़ लगाएं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक गौरी शंकर और आर्ट ऑफ़ लिविंग से प्रमोद कुमार भी उपस्थित रहे । इस मौके पर सफाई कर्मियों के नवांशहर के अध्यक्ष सूरज खोसला ने शहरवासियों से हरियावल पंजाब मुहिम से जुड़ने की अपील की और अपने पंजाब एवं नवांशहर को प्लास्टिक मुक्त और हरा-भरा बनाने का संदेश भी दिया तत्पश्चात सारे हरियावल योद्धाओं ने लंगर ग्रहण किया और भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।