नवांशहर/ मेट्रो समाचार सेवा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शनिवार को महर्षि बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा में त्रिकालदर्शी आदि काव्य रामायण के रचयिता भगवान वाल्मीकि जी के सामाजिक समरसता को दर्शाती झांकी निकाल कर सामाजिक समरसता प्रकट की। भगवान वाल्मीकि जी के चित्र वाले भव्य चित्र के साथ श्रीराम मंदिर की झांकी निकाली गई।
इस अवसर पर स्वयं सेवको ने नेहरु गेट चौक में भव्य शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा करके किया । इस मौके पर मनोज कण्डा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन का संदेश अपने जीवन में उतारना और इसे जन-जन तक पहुंचाना आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सम्प्रदाय और जाति से दूर सभ्य समाज की परिकल्पना दी। उन्होने बताया की यह झांकी वाल्मीकि जयंती पर सामाजिक समरसता के रूप में आयोजित शोभा यात्रा में निकाली गई है।
शोभायात्रा में विशेष रूप से मौजूद ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान प्रदीप शारदा ने कहा कि हमें भगवान राम के आचरण एवं समाज के प्रति समरसता एवं प्रेम भाव को अपने जीवन में उतारना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य भगवान श्रीराम के जीवन के अनुसार जीवन जीने लगे तो समाज से भेदभाव एवं छुआछूत को जड़ से मिटाया जा सकता है। श्री गौरी शंकर ने भी भगवान महर्षि प्रकट उत्सव की सभी को शुभकामनाएं दी एवं भगवान महर्षि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा आज सर्व समाज को भगवान महर्षि की लिखी हुई पवित्र रामायण का अध्ययन करने एवं सत्कर्म के रास्ते पर चल कर अपना योगदान देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मनोज गाबा , रवि शंकर , हर्ष शर्मा , पंकज राणा , सतीश ओहरी , संजीव मेहता , हतिंदर खन्ना , आदि स्वयं सेवक मौजूद रहे।