चंडीगढ़/मेट्रो ब्यूरो
प्रसिद्ध पर्यावरण सरंक्षक संत बलबीर सिंह और समाज सेवक विक्रम जीत सिंह साहनी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए है। दोनों को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए पंजाब से टिकट दी थी।
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भररने की आज अंतिम तारीख थी लेकिन किसी भी पार्टी की तरफ से या निर्दलीय के रूप में किसी ने नामांकन नही भरा। राज्यसभा में पंजाब से आम आदमी पार्टी के अब कुल 7 सदस्य हो गए हैं