आर्ट ऑफ़ लिविंग,आयुष विभाग और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर 21 जून को मनाएगा आंतरराष्ट्रीय योग दिवस

*आयोजन स्थल परतैयारियां सम्पन्न: मनोज कण्डा

                 नवांशहर/ मेट्रो एनकाउन्टर समचार

: आर्ट ऑफ लिविंग  बुधवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नौवां संस्करण भव्य तरीके से आयुष विभाग , जिला प्रशासन , आर्य समाज और अन्य संस्थाओ के साथ मिलकर आर के आर्य कॉलेज में मनाये गा। यह जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग के स्थानीय को कॉर्डिनेटर मनोज कंडा ने दी है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष के योग उत्सव के केंद्र में जो विचार है वह है वसुदेव कुटुंबकम । इसके माध्यम से अधिक जागरूक और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। नवांशहर में दी आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से आयुष विभाग के साथ मिलकर 15 दिन का निशुलक योग शिविर पंडोरा मोहल्ला स्थित श्री अद्वैत आश्रम में करवाया जा रहा है ,जिसमे योगासन और ध्यान सिखाया जाता है।

मनोज कण्डा ने बताया कि पिछले 8 सालों से यह योग दिवस आयुष विभाग के साथ मिलकर मनाया जाता रहा है। कोविड में भी पुरे जिले में ऑनलाइन कैंप आयोजित किये गए थे, जिसमे हजारों की संख्या में लोग न योग का फायदा उठाया था।

मनोज कण्डा ने बताया कि दुनिया को भारत का अमूल्य उपहार योग आज मानव जाति के लिए वरदान साबित हुआ है। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर कहते हैं कि योग और ध्यान दोनों के व्यापक लाभों को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना अनिवार्य है।

डॉ प्रदीप अरोड़ा ने बताया की आयुष विभाग आर्य समाज नवांशहर , ओशो धारा , पतंजलि , भारतीय योग संसथान , अरोड़ा सभा नवांशहर , ब्रह्माकुमारीज , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं रोटरी क्लब नवांशहर और आर्ट ऑफ़ लीविंग के साथ मिलकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
गौर हो कि जारी योग शिविर में डॉ प्रदीप अरोड़ा , डॉ शुभकामना , मनोज जगपाल , राजन अरोड़ा , प्रदीप शारदा द्वारा योग की कक्षाएं ली जा रही हैं।

You May Also Like