*आज़ादी के बाद जालंधर के प्रथम विधायक सेठ किशन दास के पोत्र है अविनाश चंद्र
*हिंदुओ,सिखो के मसले हल करने वाले मोदी दलित समाज की सभी मुश्किलों का हल करेंगे-अविनाश चंद्र
जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
देश मे दलित समाज के अधिकारो के लिए बाबा साहिब अंबेडकर के साथ मिलकर दलित आंदोलन खड़ा करने वाले जालंधर के पहले विधायक सेठ किशन दास के पोत्र करतारपुर व फ़िल्लौर के विधायक पूर्व राज्य मंत्री अविनाश चंद्र आज यहां भाजपा में शामिल हो गए।
उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद शेखावत,भाजपा के महामन्त्री,राजेश बागा और अन्य ने अधिकारिक रूप से भाजपा मे शामिल करवाया।
अविनाश चंद्र का परिवार मुख्य रूप से श्री गुरु रविदास मेमोरीयल ट्रस्ट व दलित समाज के प्रमुख स्थान डेरा बल्ला से जुड़े हुए है ।पंजाब के इतिहास मे बाबा साहिब अंबेडकर केवल एक बार आए और दो दिन अविनाश चंद्र के पुश्तैनी घर बूटा मंडी मे रहे और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशी राम जी के साथ भी इस परिवार का बहुत लगाव रहा और कई दशकों तक मिलकर दलित समाज व बहुजन समाज पार्टी के लिए कार्य किया।
अविनाश चंद्र के भाजपा मे शामिल होने पर भाजपा नेताओ ने कहा इनके भाजपा परिवार मे शामिल होने पर पार्टी संगठन को मज़बूती मिलेगी और हम सब मिलकर समाज की प्रगति के लिए हर कार्य को करेंगे।
इस अवसर पर अविनाश चंद्र ने भाजपा हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझ पर जो पार्टी ने विश्वास जताया उस पर पूर्ण रूप से पूरा उतरूँगा।मुझे केंद्र की भाजपा सरकार पर पूर्ण रूप से विश्वास है कि हिंदुओ के लिए राम मन्दिर,काशी विश्वनाथ मंदिर व सिखो के लिए करतारपुर कॉरिडर खोल ननकाना साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करने का अवसर पंजाबियो को देने जैसे मसले हल करने वाले मोदी सरकार दलित समाज की सभी मुश्किलों का हल करेंगे।
फोटो कैप्शन/ पूर्व राज्य मंत्री अविनाश चंद्र को भाजपा मे शामिल करते हुए केंद्रीय मन्त्री गजेंद्र शेखावत, प्रदेश भाजपा के महामन्त्री राजेश बागा और अन्य.