जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
पंजाब के युवा एवं ओजस्वी संत महंत आचार्य वंशी दास को अखिल भारतीय संत समिति का पंजाब प्रांत में समिति की शाखा का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है।
वंशी दास की नियुक्ति समिति के संस्थापक सदस्य निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी विशोकानंद भारती की आज्ञा से की गई है। नियुक्ति एक विशेष समारोह में की गई है।
नियुक्ति पर समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आचार्य वंशी दास ने कहा के वह इस दायित्व का पूरी कर्मठता और समर्पण से निर्वाह करेंगे और हिन्दू धर्म के परिपेक्ष्य में दरपेश कठिनाइयों को संत समाज के सहयोग से दूर करने का अभियान छेड़ेंगे। उन्होंने कहा कि समिति के पंजाब प्रान्त अध्यक्ष स्वामी दिनेश्वरानंद के मार्गदर्शन और नेतृत्व में समिती के कार्य को गति दी जाएगी