Jalndhar(Punjab)/Metro Enciunter News Bureau
खुफिया पुलिस ने बब्बर खालसा संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सूत्रों के माध्यम से आ रही है। सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस इस संबंध में जानकारी आधिकारिक तौर पर दे सकती है। गौर हो कि बब्बर खालसा संगठन घोषित आतंकी संगठन है।
सूत्र, पकड़े गए व्यक्ति का नाम सिमरनजीत सिंह उर्फ बबलू बता रहे हैं। इस पर आरोप है कि वह बब्बर खालसा के आतंकी रतनदीप सिंह की हत्या में शामिल है।
पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग की जालन्धर जोनल शाखा ने इसे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी 3 अप्रैल 2024 को हुई हत्या के बाद से ही फरार था। आतंकवाद के इस मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित आतंकी गोपी नवांशहरिया चला रहे हैं। पुलिस ने आरोपी से हथियार भी बरामद किया है। विदित है कि बब्बर खालसा के आतंकी रतनदीप सिंह की 3 अप्रैल को शाम करीब 7 बजे बलाचौर बाईपास पर गांव गढ़ी कानूनगो के पास हत्या कर दी गई थी। रतनदीप पर कई गोलियां चलाई गई थीं, वारदात के वक्त उसका भतीजा गुरप्रीत सिंह भी मौजूद था