*पार्टी ने अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों को सम्मान सहित और अफगानी हिन्दू सिक्खों को सुरक्षित भारत लाने के लिए प्रधानमन्त्री मोदी का धन्यवाद किया। देह गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरुपों के लिए तीन प्रतियाँ शब्द इस्तेमाल करके अज्ञानता का परिचय दिया
* 117 बिना शर्त वार्ता के लिए तैयार हो तो केंद्र वार्ता के जरिये हल निकालने को तैयार, कानून अभी लागू नही हुए
* प्रदेशाध्यक्ष ने कहा , सिद्दू के सलाहकारों के देश विरोधी बयानों पर राहुल और सोनिया गांधी अपना स्टैंड स्पष्ट करें
* जोशी के पार्टी छोड़ने पर कहा यह उनका स्वविवेकी फैसला, विरोध सिर्फ पार्टी छोड़ने के लिए आधार तैयार करने का तरीका
जालन्धर/ मेट्रो ब्यूरो
भाजपा पंजाब प्रांत के पदधिकारियों की बैठक आज यहां सर्किट हाउस में कड़ी सुरक्षा के बीच रात 8 बजे तक जारी थी। केंद्र सरकार के तीन नए खेती कानूनों के विरोध में साल भर से आंदोलनरत किसानों के स्थानीय समूह भी सर्किट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और बार बार भवन में घुस कर बैठक को अवरुद्ध करने की कोशिश में हैं। आशंका है कि असफलता की स्थिति में बैठक खत्म होने के बाद यह भाजपा पदाधिकारियों को बाहर ही न आने दें।देर रात तक चलने वाली बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा कपूरथला और जालन्धर की भाजपा कोर कमेटियों और फिर मंण्डल प्रधानों से चुनावी तैयारी पर चर्चा करें गे।
प्रदेश पदधिकारियों की बैठक के बाद अश्वनी शर्मा ने बैठक मैं पारित प्रस्तावों की जानकारी मीडिया से सांझा की। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के पावन स्वरूपों को सम्मान सहित और अफगानी हिन्दू सिखों को सुरक्षित भारत लाने के लिए पार्टी ने पंजाब की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का धन्यवाद करने का प्रस्ताव पारित किया है। हालाँकि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अश्वनी ने देह रूप में मान्य श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के तीन स्वरूपों के लिए प्रतियाँ शब्द इस्तेमाल किया।
इसके अलावा पार्टी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली के कश्मीर को लेकर दिए गए देश विरोधी बयान की कड़े शब्दों में निंदा का प्रस्ताव पारित किया और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी और राहुल गांधी तथा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू से इस बयान पर अपना स्टैंड स्पष्ट करने की मांग की।
शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पार्टी ने पंजाब विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए रूप रेखा पर विचार मंथन है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि सितम्बर महीने से विधानसभा के सभी 117 हल्कों में कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजनों का आगाज करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ही पंजाब को नशा मुक्त कर सकती है और इसके लिए वह शीघ्र आंदोलन छेड़ने जा रही है। शर्मा ने कहा कि आंदोलन में रचनात्मक प्रचार के साथ साथ लोगों को।यह भी बताया जाएगा कि मौजूदा कैप्टन सरकार ने किस प्रकार सूबे को नशे के गर्त में धकेला है।
किसान आंदोलन के बारे पूछे गए सवाल के जवाब में शर्मा ने कहा कि शर्तों के आधार पर वार्ता नही होती। केंद्र तैयार है किसान सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो केंद्र सरकार वार्ता के जरिये हल निकालने तैयार है। उन्होने कहा कि अभी कानून पर स्थगनादेश है और सरकार पांच सदस्यीय संयुक्त कमेटी बनाने को तैयार है।
बैठक स्थल बाहर धरनारत किसानो से वार्ता की पेशकश पर उन्हीने कहा कि इसके लिए कोई पूर्व सन्देश नही था और न ही वार्ता तय थी, फिर भी वह कोशिश करेंगे कि बैठक के दौरान समय निकलता तो वार्ता हो।
पूर्वमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमृतसर के अनिल जोशी द्वारा पार्टी छोड़े जाने के लिए उन्हें (अश्वनी शर्मा) को जिम्मेवार ठहराया है, के सवाल पर शर्मा ने कहा कि यह उनका स्वविवेकी फैसला है और ऐसा सिर्फ वह पार्टी छोड़ने के लिए मात्र आधार तैयार करने के लिए कर रहे है।
इस अवसर पर शर्मा के साथ प्रदेश महासचिव राजेश बाहगा, जीवन गुप्ता, सुभाष शर्मा,जिला जालन्धर शहरी अध्यक्ष सुशील शर्मा, देहाती अध्यक्ष अमरजीत अमरी और अन्य नेता मौजूद थे।