JALANDHAR/ निर्जला एकादशी पर न्यू जवाहर नगर मार्केट में अरदास और गायत्री मंत्र के साथ लंगर का आयोजन।

जालन्धर/मेट्रो समाचार सेवा

निर्जल एकादशी के पर्व पर आज स्थानीय न्यू जवाहर नगर मार्किट एसोसिएशन ने अकाल पुरख के प्रति सरबत दे भले की अरदास और गायत्री मंत्र का उच्चारण कर मार्केट परिसर में ठंडे मीठे जल की छबील और आलू पूरी के विशाल लंगर भंडारे का शुभारंभ दोपहर 12 बजे किया। दिन भर बारिश के बीच इस भंडारे को ग्रहण करने वालों और सेवा करने वालों में भारी उत्साह दिख। भंडारा शाम 4.30 बजे सम्पन्न हुआ। गौर ही कि यह एसोसिएशन ऐसे विभिन्न अवसरों पर सरबत दे भले के सिद्धांत अनुसार सेवा कार्य करती रहती है।लंगर की अरदास व पवित्र गायत्री मंत्र का उच्चारण एडवोकेट गुरचरण सिंह ने करवाया ।

इस आयोयजन में एडवोकेट दर्शन सिंह पूर्व पार्षद, मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश विज, श्री अमित सिंह संधा पार्षद , राकेश शांतिदूत वरिष्ठ पत्रकार, डॉ. जसलीन सेठी, मनमोहन सिंह, पार्षद, हरिंदर पल सिंह , गौरव उप्पल, ध्रुव मौगिल अध्यक्ष मॉडर्न कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी, मेहता जी, सुरिंदर गुप्ता, विनीत ओबेरॉय और अन्य प्रमुख लोग विशेष तोर पर उपस्थित थे।

मार्केट एसोसिएशन के प्रधान नवजोत सिंह एडवोकेट ने अवगत कराया कि आज का दिन भारतीय दर्शन के मुताबिक विष्णु भगवान्  का विशेष दिन है और भारतीय संस्कृति से जुड़े आयोजनों को मानना गर्व की बात है । लंगर के प्रभारी और एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय महाजन ने बताया कि आज का दिन भारतीय धार्मिक जगत का विशेष दिन दिन है और इस आयोजन के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है।

बारिश के बावजूद कार्यक्रम पूरी गति से चला और आस पास के निवासियों ने हाजिर होकर सेवा का अवसर दिया।। सुरिंदर वाधवा, सरबजीत सिंह चिंटू , मिंटी कौर , आशीष शर्मा, सनी मल्होत्रा, अभिनव महाजन, परवीन चोपड़ा बिट्टू ,बॉबी, प्रिंस महेंद्रू, गुलशन जिंदल, उमेश कपूर, घरदीप सिंह, हनी, उपनीत सैनी, राहुल चोपड़ा और अन्य भी इस अवसर पर मौजूद थे और इन सब ने लंगर में सेवा की। अंत में कार्यक्रम के सह-प्रभारी अखिल अरोड़ा और राकेश पॉल ने सभी लोगों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

You May Also Like