जालन्धर/मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
जालन्धर लायंस क्रिकेट क्लब ने पर्यावरण के प्रति लोक जागरण के उद्देश्य से स्थानीय उधोपुर स्थित क्रिकेट ग्राउंड में नीम और आम के पेड़ों का पौधरोपण किया।
क्लब के दमन चावला सुमित शर्मा, सिमरन सिंह,गुरप्रीत सिंह,सिद्धार्थ मेहता, अमन, हरजोत सिंह, बलजीत सिंह, ने पौधरोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति अगर जागृत न रहे तो आने वाला समय मानव समाज के लिए कठिनाई भरा होगा। इन युवाओं ने अपील की कि सभी खिलाड़ी अपने अपने खेल मैदानों के आस पास पेड़ और पौधे लगाकर अगली पीढ़ी की बेहतर पर्यावरण बनाने में योगदान दे।
लगाए गए पौधे क्लब को सी ए प्रवीण सेठी के सौजन्य से अश्वनी वर्मा ने भेंट किये।