नवयुवा राहुल कण्डा ने अपने जन्मदिन पर आर्य समाज मंदिर में हवन यज्ञ करवाया और पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिलकर मॉडल टाउन में अमरुद का पौधा लगाया
नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा
हरियावल पंजाब के जिला संजोजक मनोज कण्डा के सपुत्र नवयुवा राहुल कण्डा ने अपने 18 वर्ष के होने पर अनूठी पहल करते हुए अपने जन्मदिन के केक पर एक पेड़ देश के नाम लिखवा कर और वैदिक रीति से हवन यज्ञ करके प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया और इसके राहुल के प्रेरक स्थानीय मॉडल टाउन निवासी पर्यावरण प्रेमी और समाज सेवी तरलोक सिंह सेठी रहे। उन्होंने एक पेड़ देश के नाम मुहिम को जन जन तक पहुंचाने के मंतव्य से यह सन्देश दिया है। सबको अपने जन्मदिन पर एक पेड़ देश के नाम पर लगाना चाहिए ।
इस मौके पर गुरिंदर कुमार ,प्रवेश कुमार , अजय घई , दीपक बजाज , कमलदीप बजाज , दीपक कुंद्रा , भारत ज्योति कुंद्रा , परमजीत सिंह , राजेश भंडारी , सतनाम कौर सेठी और अन्य मॉडल टाउन निवासियों ने भी अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने का संकल्प लिया।
स्थानीय आर्य समाज में किये गए हवन यज्ञ के अवसर पर समाज के कार्यकारी प्रधान विनोद भरद्वाज ने कहा कि जीवन परमात्मा की सबसे बड़ी अनमोल देन है और इसको एक उत्सव की तरह जियो क्यों की उत्सव में आनंद भी होता है और उत्साह भी होता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य दो प्रकार से जीवन जीता है एक कर्म योगी बनकर और एक अकर्मयोगी बनकर। जब कोई पूर्ण तन्मयता से जीवन जीता है उसे कर्म योगी कहते है। इस अवसर पर वैदिक मंत्रो के साथ यजमान की दीर्घायु और आरोग्य की कामना भी की गई। यज्ञ में वरिंदर सरीन , अमर सिंह , सुशील पूरी , अरविन्द नारद , अमित शर्मा , नंदेश , अमित शास्त्री , राजीव आदि ने भी यज्ञ में आहुति दी।