* विद्यार्थियों के साथ अभिनय, गायन और नृत्य भी किया
जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
जाने माने पंजाबी फ़िल्मी जगत के सितारे सतिंदर सरताज और नीरू बाजवा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) पहुंचे, जहां उन्होंने शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम में विभिन्न प्रोफेशनल प्रोग्राम के विद्यार्थियों से बातचीत की | इस मौके पर लोकप्रिय सितारों के साथ निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा भी थे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अभिनय, गायन और नृत्य भी किया |
दोनों सितारों ने अपने जीवन के संघर्षों, सफलताओं और उपलब्धियों को साझा किया और विद्यार्थियों को अपने व्यक्तिगत जुनून के अनुसार जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मी मित्तल ने यूनिवर्सिटी में सुप्रसिद्ध सितारों का स्वागत किया और उनके प्रयासों में सदैव सफलता की कामना की।