पठानकोट/मेट्रो ब्यूरो
हिंदू जागृति मंच ने अपना सांगठनिक विस्तार किया है। यहाँ हुई विशेष बैठकराष्ट्रीय अध्यक्ष मंदीप बख्शी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान श्री रवि नंदन शास्त्री को शामिल करके उन्हें मंच का राष्ट्रीय चेयरमैन नियुक्त किया गया।
इस दौरान पठानकोट की टीम को मजबूत और संगठित करने के लिए राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट नितिन महाजन द्वारा जिले में अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी करवाई गई । जिला प्रधान हरपाल सिंह इस समय विशेष रूप से उपस्थित रहे इनके अलावा राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर पाल, मुख्य सलाहकार हरपाल सिंह जिला प्रधान धीरज हीर ,जिला प्रभारी बब्बू ठाकुर, मंडल प्रधान ऐडी शर्मा अनिल शर्मा अमन बरार मंडल जनरल सेक्रेट्ररी हनी महाजन दिनेश राघव संजीव रघु सनी अनमोल इत्यादि भी उपस्थित रहे।