तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में जालन्धर लिट्रेरी फोरम (रजिस्टर्ड) ने गणमान्यों को सुंदरकांड भेंट किये

जालन्धर/मेट्रो समाचार सेवा

श्री रामचरितमानस के रचयिता  गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर  आज जालन्धर लिटरेरी फोरम ने रामचरित मानस के सूंदर कांड प्रकाशन रूप को नियमित पाठकों को भेंट करने के अपने अभियान को गति दी।

2 अगस्त 2022 को  शुरू हुए इस अभियान के तहत आज फोरम ने पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को सुंदर कांड का डीलक्स संस्करण भेंट किया। कालिया इस अवसर पर मंच के काम की।फोरम के संयोजक नवजोत सिंह एडवोकेट ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 7 अगस्त तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि दिनेश मल्होत्रा ​​और एडवोकेट सुतीक्षण समरोल प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं। परषोत्तम कपूर प्रेस एवं मीडिया सचिव ने मंच के पंजीकरण के बारे में अवगत कराया।

मंच के मुख्य संरक्षक अमित सिंह संधा ने कहा कि मंच आगामी त्योहारों के मौसम में सेमिनार आयोजित करेगा और रीडिंग डिस्कशन क्लब शुरू करने की योजना बना रहा है और इसके लिए पुस्तक पाठकों की राय ले रहा है। इस अवसर पर एड़वोकेट  गोमती भगत, मानव खुराना, शिखा सोंधी, हरप्रीत कुमार, दिनेश मल्होत्रा, तजिंदर सिंह बबलू, हरीश, सुरजीत सिंह मौजूद थे।

 

You May Also Like