*ओबेरॉय एलेक्ट्रोमेक प्राइवेट लिमिटेड और न्यू जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह के स्वतंत्रता दर्शन पर चर्चा की और किताबे वितरण की।
जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
जालन्धर लिट्रेरी फोरम ने आज शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के जन्म दिवस पर आज उन्हें श्रद्धा सुमन भेंट किये और स्वतंत्रता पर उनके दर्शन पर चर्चा की। यह कार्यक्रम फोरम ने स्वर्गीय हरदलीप ओबरॉय की पुण्यतिथि को समर्पित अपने वार्षिक पुस्तक वितरण अभियान के प्रायोजक ओबेरॉय इलेक्ट्रोमेक प्राइवेट लिमिटेड और न्यू जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से मार्केट परिसर में किया।
समारोह की अध्यक्ष्ता मार्किट एसोसिएशन के चेयरमैन श्री राजेश विज ने की । कार्यक्रम में परमजीत सिंह, राकेश शांतिदूत, लेखक जस मक्कड़ और एडवोकेट नवजोत सिंह ने अपने विचार रखे। सी आर पी एफ के रिटायर्ड कमांडेंट परमजीत सिंह ने अपने वक्तव्य में पंजाब की युवा पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने की बात रखी ।
वरिष्ठ पत्रकार और जागदा पंजाब संगठन के संयोजक राकेश शांतिदूत ने भगत सिंह के व्यक्ति के पूर्ण स्वराज की अवधारणा और आज के दिन का महत्व के बारे में विचार रखे। उन्होंने कहा कि भगत सिंह की व्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता की सोच सरहदों मैं न बंध कर मानवीय संवेदना और मौलिक अधिकारों दृष्टिकोण से प्रेरित थी। शान्तिदूत ने कहा कि शहीदों ने विदेशी राज से आजादी दिलाने के लिए शहादतें दी थी और अब इस आजादी को बरकरार रखने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को सदैव जाग्रत और सजग रहना होगा।
फोरम के कन्वीनर एडवोकेट नवजोत सिंह ने भगत सिंह के जीवन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य साँझा किये और मंच का संचालन किया । लेखक जसविंदर मक्कड़ ने विदेशो में जा रहे पंजाबी युवाओ का मुद्दा उठाया। ओबेरॉय इलेक्ट्रोमेक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विनीत ओबेरॉय ने इस शुभ अवसर पर पुस्तक वितरण के आयोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य और महत्वता के बारे में अवगत कराया और कार्यक्रम के प्रतिभागियों को किताबें भेंट की गईं।
न्यू जवाहर नगर मार्केट के चेयरमैन श्री राजेश विज ने उपस्थिति का धन्यवाद किया और पुस्तके वितरित की। श्रदांजलि समारोह में मॉडर्न कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी सतिंदर मल्होत्रा,मंजीत सिंह आहूजा, मनोहन सिंह पूर्व पार्षद, मास्टर मोता सिंह नगर वेलफेयर सोसाइटी के महा सचिव प्रदीप तलवार,पार्क सोशल सर्किल सोसाइटी से सरदार लखबीर सिंह, विनय महाजन, गुलशन जिंदल, सुरिंदर मोहन गुप्ता, जतिंदर शर्मा, रमेश कुमार, गुरमीत सिंह, घरदीप सिंह , राकेश पॉल, सुरिंदर वधवा, राकेश चोपड़ा, नरिंदर सैनी, प्रदीप मल्होत्रा , अभिनव महाजन, मानव खुराना , एडवोकेट सुतीक्षण समरोल, रंजीत कुमार, विनोद कुमार, परवीन चोपड़ा, भपिन्द्र सिंह लाली, रिशु मौदगिल, सुरिंदर वधवा, बॉबी टेलर और अन्य मौजूद थे